आईपीएल के 25 वें मुकाबले में धोनी ने बड़ी उपलब्धि  हासिल की है। 

 शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स व चेन्नई सुपर किंग के बीच मुकाबला हुआ। 

इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ चोटिल होने के बाद टू्र्नामेंट से  बाहर हो गए 

वे नियमित कप्तान थे चेन्नई सुपर किंग टीम के 

जिसके बात महेन्द्र सिंह धोनी को कप्तान बनाया गया है । 

एमसस धोनी ने लीग के इतिहास में सबसे उम्रदराज खिलाड़़ी होने के नाते अपना नाम दर्ज करा लिया है।

जबकि राहुल द्रविड़ 40 साल की उम्र में गिलक्रिस्ट 41 साल की उम्र में कप्तानी कर चुके है।