नई दिल्ली – मन्नत खन्ना स्मृति में पीतमपुरा स्थित मैदान पर खेले जा रहे हस्की एक्सीटेल ग्लोबल बजाज ट्रोफी अंडर 14 क्रिकेट लीग में मंगलवार को पांचवां मैच खेला गया।
यह मुकाबला जीएस हैरी क्रिकेट अकेडमी व अलर्ट्स स्पोर्ट्स क्रिकेट अकेडमी आरकेबी के बीच खेला गया। जिसे जीएस हैरी क्रिकेट अकेडमी टीम ने 136 रनों से पांचवां मैच जीत लिया। वहीं आरकेबी टीम मात्र 98 रनों पर आल आउट रही।
जी एस हैरी क्रिकेट अकेडमी के आदित्य छिल्लर को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी जी एस हैरि क्रिकेट अकेडमी टीम के खिलाड़ियों ने अपनी पारी खेलते हुए विरोधी टीम को जीत के लिए 234 रनों का लक्ष्य दिया।
जी एस हैरि क्रिकेट अकादमी की तरफ से आदित्य छिल्लर ने आज के मैच में सर्वाधिक 136 रनों का योगदान दिया वहीं अनन्या पाहुजा ने 28 रन बनाए, पिर्यांशु गर्ग ने 27, उदय शौकीन ने 21, सुखपाल ने 13 रनो की पारी खेली इसके अलावा शाहराह लुंबा ने 3 उमंग ने 2 लविश ने भी टीम के लिए 1 रन का योगदान दिया।
कैप्टन तन्मय झा ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली
वहीं दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी अलर्ट्स स्पोर्ट्स क्रिकेट अकेडमी आरकेबी टीम के खिलाड़ियों ने अपनी पारी खेलते हुए कैप्टन तन्मय झा ने सर्वाधिक 52 रनों की पारी खेली, रौनक ने 17 रन, इसके अलावा सार्थक व शाहिल ने चार – चार रन बनाए जबकि उपकार त्यागी ने 2 रनों पर सिमटे वहीं वैभव कंबोज, केशव गर्ग और ओजस भी एक एक रन बटोरने में सफल रहे, लेकिन जीत के लिए विरोधी टीम से मिले 234 रनों के लक्ष्य को हासिल करने में असफल रहे।